हसनपुर: आदमपुर में अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, उपचार के दौरान हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
इलाज के दौरान मेरठ में युवक की मौत बताया गया है। कि युवक लगभग 1 साल से वृद्ध नंदी बिहार गौशाला गुरेठा में काम कर रहा था । बुधवार को नंदी बिहार गौशाला में काम कर रहा था। दोपहर के बाद खाना खाने साइकिल से घर जा रहा था। रहरा की तरफ से अज्ञात वाहन आ रहा था । पीछे से साइकिल में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।