नागौद: कालेज प्रबंधन ने छात्रों के भविष्य से किया खिलवाड़, छात्रों ने सिटी कोतवाली में कार्यवाही की मांग की
Nagod, Satna | Nov 27, 2025 शहर के डाली बाबा में स्थित स्कॉलर होम कालेज के द्वारा छात्र एवं छात्राओं के भविष्य कके साथ खिलवाड़ किया गया है।छात्रों के द्वारा आरोप लगाया गया है।कि 6500 रु एडमिशन के मनाम कॉलेज प्रबंधन के द्वारा लिया गया है।लेकिन परीक्षा का समय आने पर एडमिशन नही होना अब बताया गया है।जिस समस्या से परेशान छात्रो ने सिटी कोतवाली में आवेदन सौप कार्यवाही करने की मांग।