मशरूम की खेती कम स्थान में आसानी से की जा सकती है तथा एक माह के भीतर उत्पादन शुरू हो जाता है। बटन मशरूम का एक बाग तैयार करने में लगभग 70–75 रुपये का खर्च, जिससे 250–350 रुपये तक की शुद्ध बचत संभव है। उक्त बातें कृषि वैज्ञानिक राम केवल ने कही। उन्होने कहा कि ऑयस्टर मशरूम के एक बाग पर 50–55 रुपये का खर्च आता है,जिससे 200–250 रुपये तक की शुद्ध आमदनी हो सकती है।