होशंगाबाद नगर: राज्यसभा सांसद रंढाल में गायक कमल किशोर फौजदार के घर पहुंचे, मुलाकात कर की चर्चा
मंगलवार को करीब 12 बजे ग्राम रंढाल में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने गायक कमल किशोर फौजदार के निज निवास पहुंचकर उनसे मुलाकात कर चर्चा की। इस दौरान ग्रामीण जन भी मौजूद रहे राज्यसभा सांसद ने क्षेत्र में किए जाने वाले विकास कार्य सहित अन्य विषयों पर चर्चा की। कई विषयों पर चर्चा की