तरबगंज: तरबगंज के पकड़ी बाजार में जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटवाया, राजस्व व पुलिसकर्मी रहे मौजूद
तरबगंज के पकड़ी बाजार के मजरे हरदी गड़हा में सरकारी जमीन के अतिक्रमण को जेसीबी लगाकर हटाया गया।गणेश पूजा समिति के संजय श्रीवास्तव,राहुल दूबे आदि लोगों ने थाना समाधान दिवस में गांव के बहेतू व उनके बेटे द्वारा अतिक्रमण करने की शिकायत की थी।उपजिलाधिकारी विश्वामित्र सिंह के अवैध कब्जा हटाने के निर्देश के बाद शनिवार को लेखपाल राजेश मिश्रा अतिक्रमण हटाने पहुंचे