बरवाडीह: तंबाकू मुक्त युवा अभियान और विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत डीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई
लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान एवं विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के तहत शुक्रवार की दोपहर 12 बजे जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जागरूकता रथ के माध्यम से आमजन को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी जाएगी तथा तंबाकू छोड़ने और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।