कौंच: सहपुरा गांव में तांत्रिक की तंत्रविद्या से ग्रामीण परेशान, किशोर को बीमार करने का आरोप, सीओ से की शिकायत
Konch, Jalaun | Nov 6, 2025 कोंच कोतवाली क्षेत्र से तांत्रिक की तंत्रविद्या का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां कोतवाली क्षेत्र के सहपुरा गांव में एक ग्रामीण ने अमीटा गांव के रहने वाले तांत्रिक पर उसके पुत्र को तंत्र विद्या से बीमार करने का गंभीर आरोप लगाते हुए गुरुवार दोपहर 2:30 बजे सीओ कोंच परमेश्वर प्रसाद से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।