फरीदाबाद: बाटा चौक पर चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, गले से निकाले 5 से ₹6000
फरीदाबाद बाटा चौक पर देर रात चोरों ने मंदिर को ही अपना निशाना बना दिया जहां मंदिर की खिड़की काटकर चोरों ने गले से पैसे निकाल लिए मार्केट के प्रधान ने वीडियो को दी जानकारी बताएं की रात को वह मंदिर का ताला लगा कर गए थे सुबह देखा तो सारी चीज बिक्री थी और खिड़की भी कटी हुई थी और गले से भी सारे रुपए निकाले हुए थे जिसके पास साथ सभी इकट्ठा होकर पुलिस के पास गए