नारायणगंज: 10 साल से बगैर अध्यक्ष चल रही सहकारी समिति,बबलिया में मनमानी कर्मचारी भर्तियों की उच्च-स्तरीय जांच की मांग #jansamasya
10 साल से बगैर अध्यक्ष चल रही सहकारी समिति बबलिया में मनमानी कर्मचारी भर्तियों की उच्च-स्तरीय जांच की मांग 6 अक्टूबर सोमवार को तीन बजे ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि नारायणगंज के देवरी कला स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति 347 बबलिया में पिछले लगभग एक दशक से मनमाने तरीके से कर्मचारियों की भर्ती किए जाने के गंभीर आरोप लगे हैं। समिति के पूर्व अध्यक्ष और स्थान