अशोक नगर: अशोकनगर में पराली प्रबंधन के लिए कृषक को अनुदान पर मिला कृषि यंत्र, ₹1.20 लाख की सब्सिडी
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार, पराली प्रबंधन के लिए किसानों को अनुदान पर सुपर सीडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में, अशोकनगर के एक प्रगतिशील कृषक ब्रजेश जाटव ने यह कृषि यंत्र खरीदा है। न्यू रघुकुल एजेंसी से सुपर सीडर क्रय किया, जिसकी कीमत 2,50,000/- से 3,00,000/- रुपये है। इस खरीद पर उन्हें 1,20,000/- रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।