भांडेर: ग्राम अस्टोट से अज्ञात कारणों से युवक लापता, पिता ने सरसई थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई
Bhander, Datia | Nov 9, 2025 ग्राम अस्टोट से अज्ञात कारणों के चलते एक युवक लापता हो गया। जिसको लेकर युवक के पिता ने सरसई थाने पहुँचकर गुमशुदगी दर्ज कराई हैं। रविवार शाम 05 बजे जानकारी देते सरसई पुलिस ने बताया कि पीड़ित वृद्ध भगवान चरबारिया का 19 वर्षीय बेटा जो कि 06 नवंबर को घर से खेत पर जाने की कहकर गया और वापिस नही लौटा। जिसको हर जगह तलाश किया लेकिन उसका कहीं पता नही चला।