सोनबरसा: सोनबरसा राज में जन स्वराज पार्टी के उम्मीदवार सतेंद्र हाजरा ने प्रेस वार्ता की, कहा-बेरोजगारों को काम दिलाना प्राथमिकता
सोनवर्षा विधानसभा से जनसुराज पार्टी ने सतेन्द्र हाजरा को टिकट दिया है। मंगलवार को हाजरा सोनवर्षा पहुंचे। उनका पैतृक निवास सोनवर्षा अंचल क्षेत्र के सरौनी मधेपुरा पंचायत स्थित अगमा गांव है।सोनवर्षा में उन्होंने प्रेस कांन्फ्रेंस कर अपने प्राथमिकता की जानकारी दिया। हाजरा ने कहा की जनसुराज पार्टी की स्थापना ही बिहार में सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन को लेकर किया