कनाड़िया: कार्बाइड गन मामले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, बेचने या उपयोग करने वाले पर होगी कड़ी कार्रवाई
मध्य प्रदेश में दीपावली के समय कई लोगों ने यहाँ तक कि बच्चों कार्बाइड गन का जमकर इस्तेमाल किया और बेचने वालों में प्लास्टिक के पाइप नुमा बानी गन को भी ख़ूब बेचा इसके इस्तेमाल के बाद 200 से अधिक लोगों की आँखों पर असर आया इसके साथ ही कई लोगों की आँखों की रोशनी चली गई और कई गंभीर घायल बात करें इंदौर शहर के आस पास ज़िले से घायल हो कर करीब 32 मरीज़ इंदौर के अस्पत