रफीगंज: रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र के बक्शी बिगहा धावा नदी के समीप 50 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त, कारोबारी गिरफ्तार
कासमा थाना क्षेत्र के बक्सी बिगहा धावा नदी के पास बाइक पर लदे 50 लीटर महुआ शराब के साथ बाइक जब्त ,तथा कासमा थाना क्षेत्र के बेल बिगहा निवासी अरूण रिकियासान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। शनिवार रात 8 बजे कासमा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि एक एस आई नवीन सिंह के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।