बिसवां: बिसवां में गांधीवादी नेता जगन बाबू की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर जुलूस निकालकर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया मांगपत्र
बिसवा में कांग्रेस, आईपीएफ और जनम के संयुक्त तत्वावधान में गांधीवादी नेता जगन बाबू की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर गुरुवार शाम नागरिकों ने जुलूस निकाल कर उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला को मांगपत्र सौंपा। जुलूस का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष ममता वर्मा, आईपीएफ नेता सुनीला रावत, जनम अध्यक्ष रोशनी गुप्ता और कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बकरीदी खान ने किया।