मखदुमपुर: ककड़िया गांव में लापता व्यक्ति की हत्या, बधार से शव बरामद
मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ककड़िया गांव में तीन दिन पूर्व लापता हुए महेश यादव की हत्या कर दी गई। बुधवार दोपहर 1 बजे उसका शव गांव के बधार से बरामद किया गया। मृतक महेश यादव तीन दिनों से लापता थे, जिसकी लिखित शिकायत परिजनों ने सोमवार को मखदुमपुर थाना में दी थी। परिजनों ने मंगलवार को टेहटा के समीप एनएच-22 को जाम किया था।वही बुधवार को शव बरामद हुई है।