सारठ: BDO सीके सिंह ने झिलुआ पंचायत में विकास योजनाओं का जायजा लिया, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
BDO सीके सिंह ने मंगलवार सुबह 9 से 11 बजे तक अधिकारियों व कर्मियों संग आदिवासी बाहुल्य झिलुआ पंचायत में योजनाओं का निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए। बताया कि BDO ने कई निर्माणाधीन आवास देख, लाभुकों को जल्द काम पूरा करने, आम बागवानी देख, लाभुक को पौधों के पास से खर पतवार हटाने व आंगनबाड़ी व स्कूल में बच्चों की उपस्थित बढ़ाने के लिए सेविका व शिक्षक को निर्देश दिए