करौं: करौं प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने किया
#गंगा_नारायण_सिंह
Karon, Deoghar | Oct 29, 2025 बुधवार संध्या लगभग 4:00 बजे, प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह ने करौं प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। प्रखंड के डहुआ गाँव में एक व्यक्ति के निधन पर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वे ठेंगाडीह गाँव भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने पिछले दिनों हुई एक दुखद घटना में निधन पर दुःख व्यक्त किया।