हसनपुर: सपा नेता पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप, ढवारसी की विधवा महिला ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई
हसनपुर के गांव ढबारसी की एक विधवा महिला ने समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता पर उसकी जमीन पर कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता नूर बी पत्नी स्वर्गीय मुजाहिद का कहना है कि गांव का ही दबंग व भूमिया किस्म का सपा नेता उसकी करीब दो बीघा कृषि भूमि (गाटा संख्या 166) पर लंबे समय से कब्जा किए बैठा है।नूर बी का कहना है कि वह गरीब और बेसहारा महिला है।