डुमरांव: डुमरांव में पूर्व सैनिकों की बैठक, पेंशन संबंधी परेशानियों पर चर्चा और समाधान की मांग
Dumraon, Buxar | Nov 2, 2025 डुमरांव के एक निजी सभागार में रविवार की दोपहर 1 बजे इंडियन एक्स सर्विसमेन मूवमेंट की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दर्जनों पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया और पेंशन संबंधी समस्याओं सहित अन्य प्रशासनिक बाधाओं पर विस्तार से चर्चा की। पूर्व सैनिकों ने बताया कि कई माह से उनकी पेंशन लंबित है, जिससे आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।