सहारनपुर: धोलाहेडी में बुलेट बाइक सवार युवकों ने छोड़े पटाखे, विरोध करने पर ग्रामीणों के साथ की मारपीट, दो घायल
सहारनपुर के धोलाहेड़ी गांव में दीपावली की रात बुलेट सवार युवकों द्वारा पटाखे छोड़ने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया, जिसमें दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। सोमवार देर रात व मंगलवार की मध्यरात्रि 1 बजे कुछ युवक बुलेट मोटरसाइकिल से गांव की गली में पटाखे फोड़ते हुए गुजर रहे थे।