सिराथू: मामा शाही के एक घर के बाहर दबंगों ने मचाया उत्पात, दो भाइयों ने कड़ा धाम थाने में शिकायत करते हुए लगाई गुहार
बृहस्पतिवार को कड़ा धाम थाना पहुंचे अफजलपुर सातों गांव के मामा शाही के रहने वाले वीरेंद्र चौरसिया और राजकुमार चौरसिया ने पुलिस को एक पत्र देकर बताया कि उनके गांव के रहने वाले नैनसिंह सुमित कुददन मंजू रामा तथा उनके अन्य साथियों ने इन लोगों का जीना दूभर कर दिया है।आए दिन दबंगई दिखाते हैं और धमकियां देते हैं।जान का खतरा बना है पुलिस से मदद मांगी है।