खाजूवाला: मुख्य बाजार में संदिग्ध घूम रहे 8 लोगों को किया गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे अभियुक्त
खाजूवाला पुलिस ने बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आठ लोगों को धर दबोचा है। रावला और केशरीसिंहपुर के निवासी आठ अभियुक्तों को पुलिस ने गश्त के दौरान संदिग्ध घूमते पाया तो पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोप चोरी और लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन पुलिस की सजगता से पकड़े गए।