भोपालगढ़: आदर्श कॉलोनी भोपालगढ़ में महिला का खून से लथपथ शव मिला, रसोई में चारपाई पर पड़ा था, सिर पर चोट के निशान
भोपालगढ़ की आदर्श कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। महिला का खून से लथपथ शव रसोई में चारपाई पर पड़ा था, जिसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। रसोई का दरवाजा बाहर से बंद था, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।मृतका कमला देवी के पति भंवरलाल सेवग का कुछ वर्ष पहले निधन हो चुका था, वह घर में अकेली रहती थीं।