बांके बाज़ार: भरारी स्थान में पावर लिफ्टिंग चैंपियन पूनम मिश्रा का भव्य सम्मान समारोह
बाँके बाजार प्रखंड के भरारी स्थान स्थित माँ विध्यवासिनी मैरेज हॉल में एशिया की सबसे मजबूत महिला एवं पावर लिफ्टिंग नेशनल चैंपियन पूनम मिश्रा के सम्मान में एक भव्य समारोह का शनिवार को दोपहर 2 बजे आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जन सुराज के नेता पवन किशोर एवं रौशनगंज थाना अध्यक्ष अन्नू राजा उपस्थित रहे। इस मौके पर दहाड़ न्यूज़ के प्रधान संपाद