गोलमुरी-सह-जुगसलाई: बिष्टुपुर में डीसी लाउंज सैलून में तोड़फोड़, सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल
साकची के काशीडीह में बच्चों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा अब बिष्टुपुर तक पहुंच गया। बिष्टुपुर स्थित डीसी लाउंज सैलून में एक गुट ने पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की। मंगलवार को घटना का सीसीटीवी फुटेज शाम करीब 4 बजे सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कई युवक डंडा लेकर सैलून में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। सैलून मालिक ने बताया कि इस घटना में भारी नुकसान हुआ है।