गावां: 7 बीडीओ ने पूजा पंडाल का निरीक्षण किया
Gawan, Giridih | Sep 28, 2025 गावां बीडीओ महेंद्र रविदास ने रविवार की शाम छह बजे गावां प्रखंड के नगवां और माल्डा समेत अन्य पूजा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पूजा समिति अध्यक्ष के कई निर्देश दिए। उन्होंने सभी पूजा समिति अध्यक्ष को मेला के दौरान वालेंटियर तैनात करने के साथ साथ शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की।