बेरो: ओक राइज स्कूल में स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
Bero, Ranchi | Nov 15, 2025 टिकराटोली स्थित ओक राइज नेशनल पब्लिक स्कूल में 25वाँ झारखंड स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। टिकराटोली मैदान में खेल, डांस, इंग्लिश स्पीच और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। माता-पिता और स्थानीय लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रम भव्य बना। उत्कृष्ट बच्चों को मेडल और आशीर्वचन देकर सम्मानित किया गया।