तुरकौलिया: लक्ष्मीपुर गदरिया एसएसटी कैम्प पर वाहन जांच के दौरान ₹7 लाख 44 हजार बरामद, पुलिस जांच में जुटी
लक्ष्मीपुर गदरिया एसएसटी कैम्प पर वाहन जांच के दौरान एक युवक के बैग से ₹7 लाख 44 हजार बरामद कर पुलिस जांच में जुटी। थानाध्यक्ष अलका सिंह ने गुरुवार 4 बजे बताया कि दंडाधिकारी की मौजूदगी में बरामदगी हुई। जिसकी सूचना वरीय अधिकारी को दे दी गई है। युवक मुकेश कुमार ने बताया कि वह फ्लिपकार्ट कुरियर में काम करता है। पैसे लेकर तुरकौलिया घर जा रहा था,जांच में पकड़ी गई।