नरसिंहगढ़: नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने कुरावर में मां दुर्गा की पूजा की, झाड़किया में भागवत कथा में पहुंचे SP ने लिया जायजा
नवरात्रि के चलते नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा क्षेत्र के कुरावर लसूडिया रामनाथ गांव में पहुंचे जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा की मंगलवार को रात करीब 9:00 बजे कुरावर क्षेत्र में मां दुर्गा की झांकियां में पूजा आरती की और लोगों से मुलाकात की एसपी अमित तोड़नी ने भी नरसिंहगढ़ क्षेत्र की इच्छा क्यों पर जायजा लेकर पीस सुरक्षा⁸ व्यवस्था देखी।