भगवानपुर: कटहरिया गांव से लापता किशोर को पुलिस ने पंजाब के जालंधर से सकुशल बरामद किया
भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया निवासी लापता किशोर को पुलिस ने पंजाब के जालंधर से सकुशल बरामद कर लिया हैं। सोमवार को शाम करीब पांच बजे जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया निवासी गणेश दास की पत्नी विभा देवी ने इक्कीस जून दो हजार पच्चीस को अपने तेरह वर्षीय पुत्र बब्बी कुमार की लापता था।