दतिया नगर: किशोर न्याय बोर्ड में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी, पुलिस पकड़ से दूर
किशोर न्याय बोर्ड से एक आरोपी के फरार होने का मामला सामने आया था l नईम खान जब नाबालिग था तब उसने एक युवक की हत्या कर दी थी, इसलिए उसका केस किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है हालांकि अब वह बालिग हो चुका है l आरोपी की पेशी थी और आरोपी नईम खान के मामले में फैसला भी होना था । कोर्ट मुंशी को धक्का देकर वह भाग गया था और पाँच दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है.