गोहद: मालनपुर थाना क्षेत्र में भदोरियन पुरा के सामने भिंड ग्वालियर रोड पर बस में तोड़फोड़, गालीगलौज
Gohad, Bhind | Oct 11, 2025 मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी किशन भदोरिया निवासी जोशी नगर भिंड ने पुलिस को बताया। अर्जुन भदोरिया निवासी भदोरियन पुरा ने भदोरियन पुरा के सामने पिंड ग्वालियर रोड पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तथा बस में तोड़फोड़ कर दी। जिससे लगभग ₹40000 का नुकसान हो गया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 11 अक्टूबर को लगभग 12:30 बजे मामला दर्ज कर लिया है।