सिमरिया: सिमरिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुम हुए 15 मोबाइल बरामद किए
Simariya, Panna | Oct 28, 2025 पन्ना एसपी निवेदिता नायडू के मार्गदर्शन में सिमरिया थाने द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए साइबर सेल की मदद से 15 गुम मोबाइल को जप्त करके सिमरिया थाना क्षेत्र की जनता को सुपुर्द कर दिए सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह ने बताया पन्ना एस पी के मार्गदर्शन में सिमरिया आरक्षक को साइबर सेल की ट्रेनिंग देकर नियुक्त किया गया खोजबीन की कार्यवाही करते हुए वापस लौटाए।