लातेहार: खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोइन अख्तर ने लातेहार के शहरी क्षेत्र में दुकानों पर चलाया जांच अभियान
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी लातेहार मोइन अख्तर ने लातेहार के शहरी क्षेत्र में अवस्थित दुकानों में चलाया जांच अभियान गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे के करीब। उक्त कार्यवाही श्री अख्तर ने लातेहार उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार किया। जिस दौरान दुकानों में विक्रय किया जा रहे हैं खाद्य एवं पेय पदार्थ की जांच की गई एवं नवीन निर्देशों की जानकारी दी गई।