कोटवा: कोटवा के जसौलीपट्टी से एक व्यक्ति की बाइक हुई चोरी, पीड़ित ने मंगलवार को पुलिस से की शिकायत
कोटवा के जसौलीपट्टी से एक व्यक्ति का बाइक हुआ चोरी,मंगलवार चार बजे पुलिस से की शिकायत। थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार विक्की ने बताया कि जसौलीपट्टी निवासी प्रकाश कुमार सिंह ने आवेदन दिया है। दिए आवेदन में बताया कि उनकी बाइक 3 नवम्बर की रात 11 बजे से 4 बजे के बीच मे हुई है। बाइक की डिक्की में कई जरूरी दस्तावेज था। पुलिस की सीसीटीवी फुटेज के साथ बाइक ढूढ़ने मे जुटी।