जहानाबाद: योगा बिगहा स्कूल के पास दो भाइयों से मारपीट और लूटपाट, घायल अस्पताल में भर्ती
जिले के सदर प्रखंड स्थित मांदिल पंचायत के बेलदारी बिगहा गांव के रहने वाले दो युवकों के साथ मारपीट एवं छिनतई की घटना घटी, दरअसल दोनों युवक मांदिल बाड़ी बाजार में दुकान लगाते है परिजनों ने रविवार संध्या लगभग 6 बजकर 30 मिनट पर बताया कि दुकान बंद कर जब दोनों घर जा रहे थे और जैसे ही योगा बिगहा स्कूल के पास पहुंचे पहले से घात लगाए कुछ लोगों ने दोनों युवक किशुन बिं