पुल्ला गुमदेश: यूकेडी ने विकास खंड लोहाघाट में नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याएं सुनी
गुरूवार को दोपहर करीब दो बजे यूकेडी जिला प्रभारी प्रहलाद सिंह मेहता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नेपाल सीमा से लगे गुमदेश क्षेत्र के कई गांव में दौरा किया। उन्होंने किमतोली, खालगढा, पुलहिंडोला, चमदेवल आदि गांव में नुक्कड़ सभाएं की। लोगों ने उनके सामने सरकार की योजनाओं को धरातल पर न उतरने की शिकायत की।