स्वार: टांडा के मोहल्ला बरगद में महिला के साथ मारपीट के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ अभियोग
Suar, Rampur | Oct 21, 2025 रामपुर की कोतवाली टांड़ा के मोहल्ला बरगद मे दो लोगों ने महिला फिरदोस जहां पत्नी गोहर अली के साथ मारपीट करने के आरोप में टांडा पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरू की वहीं पीड़ित फिरदौस जहां महिला ने दिन मंगलवार को समय शाम आठ बजे आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग पुलिस से की है