भिंड: किन्नौठा गांव में एक आरोपी ने महिला के साथ की छेड़छाड़
Bhind, Bhind | Oct 12, 2025 ऊमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत किन्नौठा गाँव मे महिला के साथ एक आरोपी ने छेड़छाड़ कर दी।दरअसल रविबार की रोज दोपहर करीब 12 बजकर 30 मिंट पर पीड़ित महिला ने ऊमरी थाना पुलिस को बताया कि पीड़िता अपने काम से जा रही थी तभी उसे रास्ते मे पप्पू नामक आरोपी ने रोक लिया कर बुरी नियत से हाथ पकड़ लिया।घटना के बाद पीड़ित महिला ने ऊमरी थाना पहुँच कर घटना की पुलिस से शिकायत कर दी जि