टिमरनी: थाना टिमरनी पुलिस को मिली सफलता, अड़ी डालकर अवैध वसूली करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Timarni, Harda | Oct 24, 2025 टिमरनी पुलिस अधीक्षक हरदा शशांक के मार्ग दर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा तथा एसडीओपी टिमरनी आकांक्षा तलया के मार्ग दर्शन एवं निर्देशन मे थाना टिमरनी की पुलिस टीम को अवैध अडी डाकलकर वसूली करने वालो को पकडने मे सफलता मिली है। शुक्रवार को करीबन दोपहर 01 बजे सूचना मिली की कच्चा रोड बायपास रोड पर कार एक काले रंग की बलिनो कार मे कुछ बदमाश अपनी