खुंडियां: महाड़ गांव का लापता बलकार सिंह नाहली में मृत पाए गए, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
गुरुवार को मिली जानकारी अनुसार गांव महाड़ के 45 वर्षीय बलकार सिंह, जो तीन दिनों से लापता थे, का शव गुरुवार सुबह नाहली में घर से लगभग तीन किलोमीटर दूर मिला। पुलिस चौकी लगडू व थाना खुंडियां की टीम ने डॉग स्क्वायड की सहायता से दो दिनों तक खोज अभियान चलाया था। परिवार व स्थानीय लोगों ने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।