बिलासपुर: बिलासपुर में छह वर्षीया मासूम से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने आरोपी को 20 वर्ष की सजा सुनाई, ₹1 लाख का अर्थदंड लगाया
दोषी अभियुक्त का नाम अश्विनी है,जिसके खिलाफ बदायूं निवासी एक व्यक्ति ने बिलासपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभियुक्त ने बीती सात अगस्त की दोपहर वादी की छह वर्षीया नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की थी।