22 साल के युवक ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी की, जांच शुरू सोनहत ब्लॉक सोनहत के ग्राम सलगवांकला में 22 साल के युवक महेश साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना बुधवार रात की है। महेश ने सलगवांकला तिराहे पर स्थित दुकान से लगे, मकान में म्यार में फंदा लगाकर जान दे दी। गुरुवार सुबह उसके पिता ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला l