संभल: तहसीलदार धीरेन्द्र ने रायाँ बुज़ुर्ग में मस्जिद-गोसूलवरा पर बड़ी कार्रवाई की, कमेटी ने खुद ही तोड़नी शुरू की मस्जिद
जानकारी के मुताबिक, कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन अदालत ने शर्त के साथ याचिका खारिज कर दी थी कि अपील की जा सकती है।अब तक कोई अपील नहीं की गई, और मस्जिद कमेटी ने खुद ही कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है — अगर अपील की समयसीमा खत्म होती है, तो आगे प्रशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी। सोमवार 3:00 बजे भू माफिया को भी नहीं बख्शा जाएगा