पतरातू: अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में झारखंड विधानसभा याचिका समिति की बैठक, विधायक की मौजूदगी में जीएम से वार्ता
अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में झारखंड विधनसभा याचिका समिति के प्रतिनिधियो की बैठक की, मांडू विधायक तिवारी महतो, विधायक ममता देवी, नागेन्द्र महतो की वार्ता हुई जिसमें सिरका कोलियरी चाण्कया में नौकरी मुआवजा की मांग को लेकर सकारात्मक पहल की गई,मौके पर गुड्डू यादव,शमशुद खान,रवि महतो सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।