मुरैना नगर: नाला नंबर एक की सड़क बनी गड्ढों का समंदर, भ्रष्टाचार में डूबा मुरैना नगर निगम, जनता परेशान
मुरैना शहर की नाला नंबर-1 की सड़क अब गड्ढों का समंदर बन चुकी है। माधोपुरा पुलिया से अंबाह बायपास तक हर कुछ मीटर पर खड्डे ऐसे दिखते हैं जैसे सड़क निगल गई हो। भारी वाहनों की आवाजाही से धूल उड़ती है, हादसों का डर रोज़ बढ़ता है। जनता थक चुकी है, शिकायतें बेअसर हैं। तीन साल पहले बना रास्ता अब भ्रष्टाचार की मिसाल है। सवाल वही—कब मिलेगा गड्ढों से छुटकारा?