नासरीगंज: स्थानीय पुलिस ने शहर के वार्ड आठ से सोलह लीटर शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार और एफएसटी दंडाधिकारी सह सीओ अंचला कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में विशेष टीम बनाकर अवैध शराब की बिक्री व सेवन के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान चलाया गया। इस दौरान शहर के वार्ड आठ निवासी तफज्जुल हुसैन के पुत्र सलाहुद्दीन मियां को सोलह लीटर महुआ की शराब के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।