बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग के धावा दल के द्वारा कोचस थाना क्षेत्र के परसिया एवं गौरा स्टैंड पर छापेमारी किया गया है। जिसमें परसिया गांव निवासी अलगू साह पर बिजली चोरी के मामले में 10946 रुपया, तेतरा देवी पर 10980 रूपया, रामबचन सिंह पर 13560 रूपया एवं गौरा स्टैंड निवासी मुकेश कुमार यादव पर 13330 का जुर्माना लगाते हुए कोचस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।