सागर: एक की 2024 में मौत, दूसरे की 2025 में हत्या, फिर भी पुलिस की अनुशंसा पर सागर कलेक्टर ने दोनों को किया जिला बदर
कलेक्टर द्वारा 9 जनवरी को जारी जिला बदर आदेश विवादों में आ गए हैं। 41 आदतन अपराधियों की सूची में दो ऐसे लोगों के नाम शामिल हैं, जिनकी पहले ही मौत हो चुकी है। खुरई क्षेत्र के निरंजन राजपूत की नवंबर 2025 में हत्या हो गई थी, जबकि खिमलासा निवासी गोविंद अहिरवार की अक्टूबर 2024 में नदी में डूबने से मौत हो चुकी थी। अब पुलिस व प्रशासन की कार्यप्रणाली सवाल उठ रहे है।